नोएडा में तीन मई तक नहीं मिलेगी लॉकडाउन में कोई ढील

Share

नोएडा :-  पूरा देश कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में है। नोएडा में लॉकडाउन में तीन मई तक कोई ढील नहीं मिलने वाली है। यहां आवश्यक वस्तुओं के अलावा किसी भी कंपनी या प्रतिष्ठान को खोलने की अनुमति नहीं होगी। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को बताया कि नोएडा में कोरोना के स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

जिलाधिकारी ने आम जनता से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बिना जांच-पड़ताल के कोई पोस्ट नहीं करने का आग्रह किया है। सुहास एलवाई ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सा और अपातकालीन स्थितियों के अलावा किसी के लिए छूट तीन मई तक नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और पशुपालन संबंधित कार्यों को छूट दी गई है। लेकिन, उन्हें मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करते हुए कार्य करने की अनुमति है। वहीं, आवश्यक वस्तुओं की नई औद्योगिक इकाई को भी चलाने की अनुमति नहीं है। पहले से खुले सरकारी कार्यालयों में पूर्व की भांति कार्य होगा। तीन मई तक सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा। जो उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला अधिकारी ने सभी अस्पतालों को चेताया कि मरीज का इलाज प्राथमिकता पर किया जाए। कोविड-19 की जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।