Ghaziabad : भारत सरकार की टीम ने GDA की सामुदायिक किचन की गुणवत्ता जांची

Share
  • GDA आठ क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कर रहा है भोजन और चाय नाश्ते की व्यवस्था 

गाजियाबाद :- भारत सरकार की टीम ने सोमवार को विकास प्राधिकरण (जीडीए) सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया तथा खानपान की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान किचन में मौजूद जीडीए कर्मचारियों की सांसे अटकी रही लेकिन टीम ने जीडीए द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहा। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

दरअसल जीडीए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में बनाए गए आठ क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भोजन, नाश्ते की आपूर्ति की जिम्मेदारी खुद संभाल रहा है, इन सेंटरों में आरकेजीआईटी, सूर्या अस्पताल, मुरादनगर सीएचसी जनहित इंस्टिट्यूट, आइडियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, संतोष अस्पताल , सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, एवं आई एमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट है। जेडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जीडीए इन सेंटरों पर नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम की चाय और रात का खाना उपलब्ध करा रहा है। इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कुल 593 मरीज है जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद और जीडीए के अन्य अधिकारी किचन पर नजर रखते है और भोजन आदि की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी दौरा कर चुके हैं और उन्हीं की देखरेख में खाद्य सामग्री तैयार की जाती है।