नहीं रहे एक्टर रंजित चौधरी

Share

लॉस एंजेल्स  :- भारतीय मूल के सिने कर्मी और एक्टर रंजित चौधरी (64 वर्ष) का निधन हो गया। उन्होंने  ‘आफिस’ सीरियल में विक्रम की भूमिका निभाई है। वह पिछले दिनों भारत गए थे और कोरोना क़हर के चलते अमेरिका लौट नहीं पाए, वहीं उनकी मुंबई में बुद्धवार को  आंतड़ियों के आपरेशन से  मृत्यु हो गई। रंजित चौधरी ने बालीवुड की अनेक फ़िल्मों– कोस्बी, परिजन ब्रेक, ला एंड आर्डर, एस वी यू तथा एन वाई पी दी ब्ल्यू  में काम किया था।