Noida में 79 अधिकारियों की टीम उतरेगी राशन वितरण के पात्र लोगों की सत्यता जांचने

Share

नोएडा :- जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसको भी राशन उपलब्ध कराने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी। इसके बाद जिला गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। राशन वितरण सभी पात्र लोगों के बीच हो सके इसलिए जिला अधिकारी ने 79 कनिष्ठ अधिकारियों की टीम गठन की है। ये टीम दो दिन के अंदर सर्वेक्षण करेगी उसके उपरांत राशन पात्र लोगो के बीच वितरण किया जाएगा।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को बताया कि तीन मई तक कोरोना (कोविड 19) के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इस कारण व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं,जिस से प्रतिदिन कमाने वाले और खाने वाले मजदूरों पर भी असर पड़ा है। इसलिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्त्योदय कार्ड धारक, मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक और नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर ये सब काफी दिन से दूसरे जिलों से आकर जिला गौतमबुद्ध नगर में रह रहे है। ये सब राशनकार्ड से वंचित रह गए हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बीच इनमें भोजन की समस्या उत्तपन्न हो गई है। इन सबको पहचान कर के राशन सामग्री वितरण करवानी है। जिला अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो पाए इसलिए यह टीम बनाई गई है। यह टीम स्थलीय जांच दो दिनों में पूरा करेगी और राशन वितरण का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस काम में किसी तरह की कोई गलती क्षम्य नहीं होगी।