गाजियाबाद : कोरोना से ग्रस्त पाए गए पांच लोगों, भवन सील, पूरा क्षेत्र सेनेटाइज़

Share

गाजियाबाद :- जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार कोरोना से ग्रस्त पाए गए पांच लोगों के भवनों को सील कर दिया गया साथ ही जिलाधिकारी ने सभी भवनों व उसके आसपास के इलाके को नगर निगम से सैनिटाइज करने के आदेश भी दिए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -2सोवियर सोसाइटी , गरीनार अपार्टमेंट में ईडीएम के पास एक भवन, वैशाली सेक्टर 6, ग्रीन अपार्टमेंट में सर्वेयर सोसाइटी कटोरी मिल तथा एक अन्य व्यक्ति अपने भवनों में रहने वाले व्यक्ति में कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसके चलते इन सभी भवनों को सीज करने के आदेश दिए गए हैं और उनके आसपास में अपरिहार्य कारणों को छोड़कर सभी वाहनों का संचालन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी ने उल्लंघन की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इन सभी भवनों के आसपास के इलाके को सेनेटाइज करने का आदेश दिया गया है।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यकर्मचारी बीमा चिकित्सालय साहिबाबाद में 30 बेड, न्यू सर्वोदय अस्पताल कविनगर में 100 बेड, फलोरिस अस्पताल प्रताप विहार 75बेड, नरेन्द्र मोहन अस्पताल 100 बेड, मैक्स अस्पताल वैशाली में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। वर्तमान में संतोष मेडिकल अस्पताल में 55 मरीजों को क्वॉरेंटाइन में किया गया है।