नोएडा में तीन आरोपियों में से एक गिरफ्तार, की थी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

Share

नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 73 में पुलिस गश्त कार में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले तीन में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 73 के एक अपार्टमेंट में रहने वाले विवेक ने पुलिस को बीती रात को सूचना दी कि कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग कार पहुंची। उन्होंने बताया कि विवेक के साथ झगड़ा कर रहे रणवीर, सोनू और विवेक ने पुलिस वालों तथा विवेक और उसके साथी सौरभ के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बीच-बचाव करने पर तीनों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोनू को मौके से ही पकड़ लिया जबकि रणबीर और विवेक वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसीपी ने बताया कि इस संबंध में थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया गया है।