बाजार से भी सस्ता सोना मिलेगा यहां, हो रही नीलामी 3 राज्यों के 53 शहरों में, जानें बोली लगाने का पूरा प्रॉसेस

Share

अगर आप बाजार से भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। सोने के बदले लोन देने वाली कंपनी मण्णापुरम फाइनेंस गुरुग्राम, रोहतास, रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, फरीदाबाद, मेवात समेत कई शहरों में सोने की नीलामी कर रही है। कंपनी 17 मार्च को सुबह 10 बजे से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई शहरों में सोने की नीलामी करेगी। यह नीलामी उन आभूषणों की हो रही है जिनके बदले ग्राहकों ने लोन लिया था और वो किसी कारण चुका नहीं पाए। 

कहां और कब होगी नीलामी?

  • सोने की नीलामी के लिए झारखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कंपनी ने करीब 50 सेंटर बनाएं हैं
  • नीलामी के लिए 17 फरवरी को सुबह 10 बजे का समय तय किया है
  • इस नीलामी के जरिए सस्ता सोना खरीदने के लिए कंपनी को अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी
  • मण्णापुरम फाइनेंस की वेबसाइट (manappuram.com/auctionvenue) पर नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है
  • नीलामी से पहले आपको ईएमडी के रूप में 10 हजार रुपये जमा करने होंगे।
  • अगर आप नीलामी में सफल नहीं होते हैं तो यह 10000 रुपये वापस कर दिया जाएगा
  • अगर आपने सही बोली लगाई और ज्वैलरी आपकी हो गई तो ये पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा।

कैसा सोना होता है नीलाम

फाइनेंस कंपनियों की ओर से नीलामी से पहले उन ग्राहकों को नोटिस दिया जाता है जिन्होंने गोल्ड लोन लेने के बाद 12 महीनों तक अपनी EMI नहीं चुकाई होती। इसके बाद भी ग्राहक कर्ज नहीं चुकाता है तो RBI के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाती है। यह नीलामी भी इसी के तहत हो रही है।