दिल्ली पुलिस को JNU हिंसा मामले में मिला सुराग, ज्वाइंट CP शालिनी सिंह करेंगी जांच

Share

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम कहा कि इस मामले में कुछ सुराग मिले हैं। दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह के अंतर्गत एक कमेटी का गठन किया गया है। हमें कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस पीआरओ ने कहा कि आम तौर पर, पुलिस की तैनाती केवल एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में होती है। जेएनयू प्रशासन द्वारा लगभग शाम 7:45 बजे अनुरोध किया गया था। इसके बाद हमने फ्लैग मार्च किया।

इससे पहले जेएनयू परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के एक दिन बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर करीब 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है।

जेएनयू में रविवार रात डंडों और रॉड से लैस नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने वहां फ्लैग मार्च भी किया था।