कैंपेनर लिस्ट से ठाकुर और वर्मा को बाहर करे बीजेपी चुनाव में, EC का निर्देश

Share

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (EC) ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जनसभाओं के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा द्वारा विवादित बयान देने पर कार्रवाई करते हुए भाजपा के कैंपेनर लिस्ट से बाहर करने के निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि कैंपेनर लिस्ट से प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को बीजेपी बाहर करे। आपको बताते जाए केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी रैली में मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए थे। प्रवेश वर्मा ने कहा था कि दिल्ली में अगर भाजपा की सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर पूरे शाहीन बाग को खाली करा लिया जाएगा। शाहीन बाग में एक भी आदमी नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि आज शाहीन बाग में पांच लाख लोग जुटे हैं, यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो वहां 20 लाख लोग जुटेंगे। ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने।