Say No to Plastic : कचरा जलाना पड़ा महंगा, नगर निगम ने दो फार्मों पर लगाया इतने लाख का जुर्माना

Share

गाजियाबाद। नगर निगम ने कचरा निस्तारण के लिए निर्धारित मानकों और नियमों का उल्लंघन करने पर दो फर्म पैरागन एल्युमीनियम (एल.एल.पी.) ए-4 परिसर, साइट-4 को 2 लाख रुपये और मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोटोमैक इंडस्ट्रीज को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

दोनों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जुर्माने की रकम जमा कराने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में रकम जमा न कराई गई तो 5 हजार रुपये प्रतिदिन की पेनाल्टी भी वसूली जाएगी। वहीं, मैसर्स सेज मैटल लिमिटेड की ओर से बृहस्पतिवार को जुर्माने के तौर पर 5 लाख रुपये नगर निगम कोष में जमा करा दिए हैं।