एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आराम के मूड में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने आराम लिया है। अब वह अपना सारा वक्त अपनी पत्नी और बॉलीवुड की मश्हूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ बीताना चाहते हैं।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह किसी खूबसूरत समुद्र के किनारे हैं और साथ में अनुष्का हैं। इसके तस्वीर को ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने दिल का इमोजी भी बनाया है। इसी जगह से साल 2018 में भी विराट कोहली ने एक तस्वीर अनुष्का के साथ शेयर किया था। उस समय उन्होंने लिखा था, ”आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को प्यार। ”
विराट कोहली के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुई इस फोटो को शेयर हुए अभी थोड़ी ही देर हुई थी और कुछ ही मिनटों में इसे 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इस फोटो में जहां एक तरफ अनुष्का शर्मा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं विराट कोहली ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। कोई दोनों को cute Couple बता रहा है तो कोई शानदार जोड़ी लिख रहा है।