सेक्टर-71 चौराहे पर लगे जाम से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

Share

नोएडा। सेक्टर-71 चौराहे पर जाम से बचना है, तो आपको वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करना चाहिए। चौराहे पर बन रहे अंडरपास की खुदाई शुरू होने से आने वाले समय में जाम की स्थिति गंभीर होती जाएगी। लोगों को राहत देने के लिए यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को ऑटो व ई-रिक्शा को होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे तक आने पर प्रतिबंधित कर दिया है। आने वाले दिनों में सेक्टर-71 चौराहे पर भारी वाहनों के आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

सेक्टर-71 के चौराहे पर अंडरपास पर पिछले चार महीने से काम चल रहा है। जिसकी वजह से जाम लग रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सिटी सेंटर, सेक्टर-75 और मॉडल टाउन के लिए जाने वाले यातायात को यू-टर्न के जरिये डायवर्ट कर संचालित किया जा रहा है। जाम से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने होशियारपुर से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को चौराहे तक आने से रोक दिया है। वहीं, सिटी सेंटर से जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा होशियारपुर से गिझौड़ चौक होकर जाएंगे। होशियारपुर से सेक्टर-75 व 76 जाने वाले ऑटो व ई-रिक्शा सेक्टर-51 होकर जा सकेंगे। इससे पहले सेक्टर-71 चौराहे से मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न को बंद कर दिया था। यातायात पुलिस का कहना है कि सेक्टर-71 चौक पर जाम को देखते हुए होशियारपुर से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया है। भविष्य में जाम बढ़ता है, तो भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि बाइक व चार पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।