यूट्यूब से तरकीब सीख चोरों ने काटा एटीएम, सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा

Share

ग्रेटर नॉएडा। यूँ तो आए दिन सोशल मीडिया के दुरुपयोग की खबरें आना आम बात है मगर इस बार तो चोरों ने हद ही कर दी। ताज़ा मामला सूरजपपुर कस्बा चौकी के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का है जहां चोरों ने एटीएम के कैश बॉक्स को छेनी व पत्थर की मदद से काट कर लूट लिया। ये तरकीब उन्होंने यूट्यूब से देखकर सीखी थी। गनीमत रही कि आरोपी कैश बॉक्स से 14 हजार रुपये ही निकाल पाए थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एसएसपी वैभव कृष्ण और एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों सूरजपुर कस्बे में ही किराये पर रहकर मजदूरी करते हैं। बृहस्पतिवार तड़के सूरजपुर कस्बा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को मन्नू और अभिषेक काटकर रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान सूरजपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दीखित की पुलिस टीम का वाहन वहां से गुजर रहा था। पुलिस वाहन के सायरन को सुनकर दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने मन्नू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद किए गए जबकि अभिषेक सात हजार रुपये लेकर भाग गया। पुलिस ने दबिश देकर छह घंटे के भीतर अभिषेक को भी पकड़ लिया, लेकिन उसके पास से केवल चार हजार रुपये मिले। बताया गया है कि आरोपी ने तीन हजार रुपये खर्च कर दिए। आरोपी केवल 14 हजार रुपये निकाल पाए थे।