मुरादनगर। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ मुरादनगर में साफ़ उड़ती हुई दिखाई दी है। यहां के नगर पालिका परिषद के सभासद ने रावली रोड स्थित वार्ड में सफाई ना होने का आरोप भी लगाया है।
आरोप है कि वार्ड में कई दिन से कूड़ा पड़ा है जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है। नगरपालिका के सभासद जुनैद चौधरी ने कहा कि वह कई बार नगर पालिका में शिकायत कर चुके हैं फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई है। ऐसा लगता हैं कि नगरपालिका पक्षपात करती हैं।
आपको बता दें कि वार्ड नम्बर 10 के बाहर रोड पर बहुत दिनों से कूड़ा पड़ा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को फोटो वीडियो भेजने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। कॉलोनी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कूड़े के ढेरों को उठवाकर साफ़ सफाई सुनिश्चित की जाए। ताकि महामारी फैलने का खतरा न रहे।