गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 35 वर्ग के बीच के युवाओं को विवेकानंद अवार्ड पुरस्कार में 50 हजार नगद व विवेकानंद की प्रतिमा से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जनपद के युवाओं का आवाह्न करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विवेकानंद अवार्ड पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अवार्ड को प्राप्त करने जे लिए 15 से 35 वर्ष तक के युवा अपने -अपने आवेदन आगामी 22 अक्टूबर तक जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रादेशिक विकास दल के कार्यालय विकास भवन में जमा करा सकते हैं।