स्वाभिमान ट्रस्ट ने किया सैनिकों का सम्मान

Share

मोदीनगर। विजयदशमी के शुभ अवसर पर स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा रेडियंस ऐकडमी सीकरी कला मोदीनगर सैनिकों के सम्मान में परमवीर वन्दनं कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल निरंजन सिंह मलिक, कर्नल डी. के. त्यागी, कर्नल एस. पी. सिहं, कर्नल सुधीर कुमार, अति विशिष्ट अतिथि एड. बी. सी. बंसल, देवेंद्र प्रताप तोमर ,विशिष्ट अतिथि लक्षमण सिंह राठी, बाबा परमेन्द्र आर्य रहे।

परमवीर वन्दनं कार्यक्रम में मंच का संचालन नीरज कौशिक ने किया व अध्यक्षता एड. बी. सी. बंसल ने की। सभी सैनिकों व पूर्व सैनिकों ने मंच से सेना के दौरान अपने अनुभवों व वीरता के किस्से को सभी को बताया। मोदीनगर क्षेत्र की विधायक डा. मंजू शिवाच भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को सैनिकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि देश के नागरिक सेना के सैनिकों की सेवा के कारण ही सुरक्षित है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को परमवीर वन्दनं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।

सेना से सेवानिवृत्त उप थलसेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल निरंजन सिंह मलिक को विधायक डा. मंजू शिवाच व रेडियंस ऐकडमी की प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा और चौधरी अंजली आर्या ने परमवीर वन्दनं सम्मान प्रतीक से सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मोदीनगर को स्वच्छ व हराभरा बनाने के लिए काम करने वाली पहल संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सैनिक बाबा परमेन्द्र आर्य को परमवीर वन्दनं सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी ने एक साथ बैठकर सहभोज ग्रहण किया।