स्कूली बच्चों को किया प्रदूषण के प्रति किया गया जागरूक

Share

गाजियाबाद। प्रदूषण अभियान के चौथे दिन टीम के सभी सदस्यों (कविता, संगीता, देवेंदर ,अध्यक्ष ममता सिंह आदि ) ने प्रताप विहार सेक्टर 12 काशीराम सरकारी स्कूल में सभी बच्चों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण से हमें किस किस तरह से बचना चाहिए इस बारे में उन्हें जानकारी दी।

वहां के हेड मास्टर ने भी बच्चों को अपने तरीके से समझाया। डॉक्टर ममता सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि सरकार काफी हद तक अपना काम कर रही है लेकिन जब तक हर एक बच्चा खुद से प्रदूषण के लिए जागरूक नहीं होगा तब तक सरकार का मकसद भी पूरा नहीं हो पाएगा। इसीलिए हम सबको छोटी-छोटी बातों को भी याद रखना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हर अच्छी चीज की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है तो हमको भी छोटा कदम उठाना पड़ेगा, खुद के बेहतर भविष्य और एवं सुरक्षित पर्यावरण के लिए ताकि आने वाली पीढ़ियां को स्वच्छ माहौल नसीब हो सके।

उन्होंने सभी बच्चों को संकल्प कराया कि हम आपकी बात को ध्यान रखते हुए दीपावली पर कोई भी ऐसा पटाखा नहीं चलाएंगे जिससे प्रदूषण बढ़े। सिर्फ मिट्टी के कच्चे दिए जलाकर अपने घर की दीपावली की रोशनी को बढ़ाएंगे।