सय्यद अयान को मिला सर्वश्रेष्ठ महात्मा गांधी पुरस्कार

Share

गाजियाबाद। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर संजय नगर स्थित ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में सर्वश्रेष्ठ महात्मा गांधी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाले सैयद अयान नकवी ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।

इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी ने जिस तरह सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर ना सिर्फ आजादी दिलवाई बल्कि मानवता का संदेश दिया। महात्मा गाँधी की जयंती के उपलक्ष में स्कूल ने बच्चों को महात्मा गांधी की वेशभूषा मैं सजाकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सय्यद अयान नकवी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसके चलते उन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका वंदना त्यागी ने किया।