लोनी में धूमधाम से हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

Share

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने सभी साथियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

” सरदार पटेल की 145वीं जयंती को ‘रन फॉर यूनिटी’ के जरिए ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी प्रचारित किया जा रहा है. इसके तहत पूरे लोनी में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़कों पर दौड़ लगाई मोदी जब से 2014 में केंद्रीय सत्ता में आए हैं, तभी से इस दिन को हर साल बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा की हमारे सम्मानित देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी 2014 के बाद से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह दिन किसी भी कीमत पर हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संदेश देता है. हर साल की तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जा रहा है. समाज के सभी वर्गों के लोग इसमें भाग लेते हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के लिए पर्व के रूप में मनाते हैं “

नंद किशोर गुर्जर, लोनी विधायक