रूबी अग्रवाल ने गाजियाबाद में चलाया ‘पिंक सेल्फ डिफेंस’ कार्यक्रम

Share

गाजियाबाद। भाजपा क्षेत्रीय संयोजीका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रूबी अग्रवाल ने पिंक डिफेंस नाम से गाजियाबाद में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज साहिबाबाद में 500 लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस सीखा।

स्कूल की प्रधानाचार्य मीना जी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर राजेंद्र नगर के पार्षद आनंद गुप्ता को भी इस कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि बेटियां वो सब कुछ क्र सकतीं हैं जो वह चाहती हैं।

जनरल सेक्रेटरी यूपी जसपाल सिंह जी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूरे देश में होने चाहिए। वर्ल्ड मॉडल सोतो कान कराटे फ़ेडरेशन ग़ाज़ियाबाद डेनियाल बेथ जी के द्वारा सेल्फ डिफेंस हम वेटियो को सिखा रहे हैं उनकी टीम में नीरज पाल आयुष स्नेहा ,,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए डिफेंस सिखा कर बेटियो को खुद को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए हैं और कहा है कि हम आपका पूरे सहयोग करेंगे।

पिंक डिफेंस को रूबी अग्रवाल ने कहा पिंक नाम इसलिए दिया गया है कि कोई भी बेटियो और महिलाओं को कमजोर न समझे और इस डिफेंस के माध्यम से बेटियों को महिलाओं को डिफेंस सिखाया जाएगा कि वह समय आने पर खुद को सुरक्षित कैसे रख सकतीं हैं यह जान सकें। यह

गौरतलब है कि यह अभियान गाजियाबाद में तब तक चलेगा जब तक अधिक से अधिक लड़कियां सेल्फ डिफेंस न सीख जाएँ। उसके बाद इस अभियान को लेकर ये लोग नोएडा, मेरठ आदि अन्य जिलों में जाएंगे।।