नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की तरफ यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले दिनों रेलवे की तरफ से देश के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई थी। अब आपको जल्द ही ट्रेनों में भी वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक जल्द ही ट्रेनों में भी वाई-फाई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है।
पीयूष गोयल के अनुसार अगले तीन से चार साल में भारतीय ट्रेनों में भी वाई-फाई सर्विस की शुरुआत होगी। हालांकि इसके लिए रेलवे को अच्छा खासा निवेश इंफ्रा पर करना होगा। फिलहाल देश के 5000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे की तरफ से ट्रेनों में वाई-फाई सर्विस शुरू करने के दो मकसद है। पहला यात्रियों की सुविधा में इजाफा और दूसरा इससे सीसीटीवी कैमरों की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा सकेगी।