मोदीनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किल क्षेत्र थाना मोदी नगर, थाना निवाड़ी व थाना भोजपुर में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस उपाधीक्षक के0 पी0 मिश्रा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक के0 पी0 मिश्रा ने बताया कि पुलिस कर्मियों का ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा उन्हें सोशल मीडिया का प्रयोग भी पूर्णतः प्रतिबंध कर दिया गया है ।
अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा था कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के हाथ में मोबाइल फोन नहीं डंडा होना चाहिए। इसी के चलते पुलिस अधिकारियों ने यह कदम उठाया है कि यदि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करते पाया गया तो उस पुलिस कर्मी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।