गाजियाबाद। आज पूरे देश में भैया दूज का त्यौहार बेहद उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। जिसके अंतर्गत पुलिस बेहद सतर्क और सजग दिखाई दे रही है।
इस मौके पर एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि भैया दूज के पर्व को मनाने के लिए सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई गई है। जिसके अंतर्गत लोग ट्रेवल कर सकें। इसके अलावा मोहन नगर,वसुंधरा,वैशाली, कौशांबी,हापुड़ चुंगी, मेरठ रोड, जीटी रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 9,राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सहित सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है ताकि यात्रा करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए यातायात पुलिस से भी पूरी तरह से सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । जिसके चलते शहर वासी उत्साह और जोश के साथ त्यौहार मना रहे हैं।