पेपर फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप

Share

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई ।जब वहां पर स्थित एक पेपर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जैसे ही इस फैक्ट्री में आग लगी तो पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया ।फैक्ट्री में आग इतनी भयानक थी  कि दमकल विभाग की करीब दर्जनभर गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया और आसपास की फैक्ट्रियों में भी समय रहते ही आग फैलने से रोक लिया गया।

दरअसल फैक्ट्री में पेपर रोल होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके कारण नोएडा और टाटा स्टील से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मंगानी पड़ी ।उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का भी पूरी तरह पता नहीं चल पाया है। यह जांच के बाद ही साफ हो पाएंगे कि आखिरकार आग किन कारणों से लगी है।