ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी सोसायटी में भोज करने आए पंडितों के समूह में से एक पंडित को रोडरेज में गोली मार दी गई। गोली मारने के बाद आरोपित बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस जांच में पता चला है कि घायल व्यक्ति की मोटरसाइकिल कार सवार व्यक्ति से टकरा गई थी। इसके बाद कार सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को बुला लिया। बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गाजियाबाद से 11 पंडितों का समूह बृहस्पतिवार को भोज करने गौर सिटी सोसायटी आया था। भोज करने के बाद दोपहर करीब दो बजे सभी लोग अलग-अलग मोटरसाइकिल से वापस गाजियाबाद जाने के लिए सोसायटी से निकले। सोसायटी से निकलते ही सीएनजी पंप के समीप 11 पंडितों के समूह में शामिल सचिन की मोटरसाइकिल एक कार से टकरा गई। कार सवार व्यक्ति व पंडितों के समूह में इस बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। जिसके बाद कार सवार व्यक्ति ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया। उसके बुलाने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और सचिन को गोली मारकर फरार हो गए। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।