विधायक अजय कुमार लल्लू बने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला कार्यालय पर मना जश्न

Share

गाजियाबाद। विधायक अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर गाजियाबाद ज़िला कार्यालय पर दर्जनों कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ख़ुशी जतायी।

इस मौके पर कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि अजय कुमार लल्लू क्रांतिकारी होने के साथ साथ ज़मीन और जनता से जुड़े हुए नेता हैं। वो लोगों की समस्या के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अजय कुमार लल्लू को अध्यक्ष बना कर प्रियंका गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक मजबूत निर्णय लिया है।

इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा चड्ढा, पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन पाल ,इंटक कांग्रेस महनगर अध्यक्ष सुशील गुप्ता, साहिबाबाद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अहसान अली , पी.सी.सी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, रजा पुर ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस हुमायूँ मिर्ज़ा जी, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष अशिफ सिड्डीकी जी, अल्पसंख्यक प्रवक्ता समीर अली जी, कार्दिनेटर मास्टर रिज़वान जी, ज़िला सचिव ताज राणा जी, अफ़ाक अली, हरी गौतम, उज्ज्वल गुप्ता, पी के गुप्ता जी, सरफरज अली, समशेर खान, हासिल अंसारी, रवी कुमार, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।