संजय नगर रामलीला में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का संदेश सराहनीय : अजीत पाल त्यागी

Share

गाज़ियाबाद। श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी संजय नगर द्वारा क्षेत्र में रामलीला का मंचन कराया जा रहा है जिसमें दिखाया गया कि सुपर्णखा की नाक काटे जाने के बाद वह अपने भाई रावण के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाती है। रावण अपने मामा मारीच को मृग का छद्म वेश धारण कराकर वन में भेजते हैं जिससे मोहित होकर सीता जी श्री राम को उसके पीछे भेजती हैं तथा राम की सहायता के लिए लक्ष्मण को भी वन मे भेज देती है।

तब सीता को अकेला पाकर रावण सीता का हरण कर लेता है। तथा रास्ते में जटायु का भी वध कर देता है। राम वापस आकर कुटिया में सीता को ना पाकर वन में उनकी खोज करते हैं तथा वहाँ उनकी भेंट हनुमान व सुग्रीव से होती है तथा बाली का वध भी कर दिया जाता है।

लीला में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अजीत पाल त्यागी उपस्थित रहे। उन्होंने भारी संख्या में राम भक्तों को रामलीला देखने के लिए तथा कमेटी द्वारा लगाए गए जगह जगह सिंगल यूज प्लास्टिक के बैनरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रामलीला के द्वारा धर्म के साथ देश हित का जो संदेश मिलता है वही इश्वर की सच्ची सेवा है।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सूधन रावत, निगम उपाध्यक्ष सुनील यादव, सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, राहुल चौधरी व समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता, भूषण पंडित, मनोज पंडित, के साथ कमेटी के संरक्षक अमरदत्त शर्मा, मोहन सिंह रावत, रविन्द्र सिंह राणा, कौशल शर्मा, संजीव चौधरी, सत्यपाल सिंह, अध्यक्ष चेतन यादव, महामन्त्री मनोज कुमार वर्मा, गोपाल चौधरी, जितेन्द्र राठी, यशपाल यादव, हरिपाल सिंह, गुलशन कुमार, भावना जौहरी, कौशल गोयल, भोली देवी आदि उपस्थित रहे ।