नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Share

गाज़ियाबाद। नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या फिर निगम का इस ओर ध्यान तक नहीं गया है या फिर अधिकारी जान कर भी अनजान बन रहे हैं।

दरअसल गाज़ियाबाद के मालीवाडा चौक के पास नाला टूटा हुआ है और यहां से रोज हजारों लोग इस रास्ते के पास से गुजरते हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।

इस फोटो को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ये निगम की कितनी बड़ी लापरवाही है। लेकिन आला अधिकारियों का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है। बड़ा सवाल ये है कि इस टूटे हुए नाले को कौन बंद करवाएगा ? क्या निगम द्वारा हादसे की सुरक्षा के लिए लगाया हुआ लकड़ी का एक बांस यहां किसी भी हादसे को रोकने हेतु पर्याप्त है ?

बताते चलें कि गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा समेत दर्जनों बड़े चेहरे निगम में पहले से मौजूद हैं लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार निगम के अधिकारियों, नेताओं से उनके द्वारा इस बाबत शिकायत की जाए चुकी है बावजूद इसके अभी तक किसी भी अधिकारी या नेता ने इस ओर संज्ञान नहीं लिया है।