4:30 घण्टे के अन्दर लक़वे को ठीक किया जा सकता है : डॉ राकेश कुमार

Share

ग़ाज़ियाबाद, ‘वर्ल्ड स्ट्रोक ड़े’ के मौक़े पर नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल ने वरिष्ठ न्यूरो विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार एवं टीम के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर विशाल नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जिसमें न्यूरो साइंस एवं फिजियोथेरेपी विभाग ने मिलकर सभी जांचों पर 30% छूट के साथ बहुत से लोगों को लाभान्वित किया एवं लोगों को स्ट्रोक के लक्षण व प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई|

यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अचानक एक तरफ़ का हाथ या पैर का काम न करना, चलने में परेशानी होना, अचानक चेहरे का टेढ़ा हो जाना, एक का दो दिखाई देना, अत्याधिक चक्कर आना, अचानक सिर-दर्द या बेहोशी होना आदि लक़वे के लक्षण हैं और यदि मरीज को 4:30 घण्टे के अन्दर पास के किसी अस्पताल में ले जाएं तो इसका निदान सम्भव है|

डॉ राकेश कुमार ने कहा कि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में हर सोमवार, शुक्रवार को स्पेशल स्ट्रोक ओपीडी में मरीज देखते हैं एवं रक्तचाप व् मधुमेह को नियंत्रित रखने से लकवा होने का ख़तरा कम हो जाता है|