कवि नगर पुलिस ने महिलाओं को निशाना बनाने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद। थाना कवि नगर क्षेत्र के सेक्टर चौकी प्रभारी अजय वर्मा और उनकी टीम को शानदार सफलता मिली है। दरअसल चौकी प्रभारी उनकी टीम ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बाइक अवैध हथियार और लूट की कुछ चेंस बरामद की गई हैं। पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे हैं जिनकी पुलिस को काफी मामलों में तलाश थी।

इस संबंध में उप निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कमला नेहरु नगर क्षेत्र से शातिर लुटेरे कासिम पुत्र यासीन एवं महादेव पुत्र मारुती को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अधिकतर महिलाओं को निशाना बनाते हुए पर्स एवं चेन झपट लेते थे। जिनके पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल देसी तमंचा और पीली धातु की चार चेन बरामद की गई हैं।