साहिबाबाद। वसुंधरा सेक्टर-14 बी में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने पिस्टल के दम पर अमूल दूध की एजेंसी संचालक से 3.50 लाख रुपये लूट लिए। वह रुपये लेने के लिए एक दुकान पर पहुंचे थे। इस दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। एसपी सिटी व अन्य अधिकारियों ने मामले की तफ्तीश शुरू की। वारदात कर भाग रहे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं, जबकि वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की फुटेज की तलाश में पुलिस जुटी है।
पीड़ित अमरनाथ पांडेय के मुताबिक बैक में दो दिन के कलेक्शन के रुपये थे। मंगलवार को दुकानों कलेक्शन के रुपये वह बैंक में नहीं जमा कर सके थे। रुपये बैग में थे। बुधवार को उन्होंने करीब 40 दुकानों से कलेक्शन किया था। बैग में करीब 3.50 लाख रुपये थे, जिन्हें वसुंधरा सेक्टर 13 की एक बैंक में जमा करना था। इससे पहले बदमाशों ने रुपये लूट लिए।
वसुंधरा सेक्टर-चार स्थित शिवगंगा सोसायटी में अमरनाथ पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। वह अमूल दूध की एजेंसी चलाते हैं। उनकी एजेंसी से वसुंधरा इलाके में दुकानों पर अमूल दूध की आपूर्ति होती है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वह कई दुकानों पर दूध के आपूर्ति के रुपये लेने के बाद वसुंधरा सेक्टर-14 बी स्थित राजेश जनरल स्टोर पर पहुंचे। वह मोटरसाइकिल से उतरने के बाद रुपयों से भरा बैग लेकर दुकान पर पहुंचे। दुकान पर वह रुपये गिन रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल वहां आकर रुकी। एक पर तीन और दूसरी पर दो लोग थे। मोटरसाइकिल से उतरकर एक युवक उनके पास आया और उनपर पिस्टल तानकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। उन्होंने 100 मीटर तक दौड़ते हुए बदमाशों का पीछा भी किया। वारदात के दौरान दुकान संचालक विक्रम वहीं पर मौजूद थे। उन्होंने भी वारदात देखी।