कोतवाल धनसिंह गुर्जर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 435 बच्चों ने लिया भाग

Share

ग़ाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद के इकला गाँव मे “आर्य बन्धु पब्लिक स्कूल” में इकला गाँव के युवाओ की टीम ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 435 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें 185 लड़कियों ने भी हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों ने कड़ा कॉम्पिटिशन दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जावली(लोनी) के कृष्णा, द्वितीय गौतमबुद्ध नगर के विपिन व तृतीय स्थान बुलंदशहर के आकाश चौधरी ने प्राप्त किया।

इसके अलावा बालिका वर्ग में भी तीन बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया और टॉप 20 प्रतिभागियों को भी पुरुस्कार देंकर प्रोत्साहित किया गया ।बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन इकला यूथ फैडरेशन, खाट पंचायत व गुर्जर परिवार टीम द्वारा किया गया ,तीनो टीमें इकला गांव व क्षेत्र में पुस्तकालय व करियर कॉउंसलिंग आदि का आयोजन करती रहती हैं।