आधार कार्ड के लिए लगी बहुत लंबी लाइन

Share

गाज़ियाबाद। शहर के मुख्य डाकघर नवयुग मार्केट में हजारों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए दूर-दूर से हज़ारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। यहां आधार कार्ड बनवाने क लिए कितनी लम्बी लाइन लगती है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर के वक़्त जब लाइन में लगे लोगों से पूछा गया कि आप यहां कब से हैं तो जवाब मिला कि वो सुबह 3:30 बजे से लाइन में लगे हुए हैं, अभी तक नंबर नहीं आया है। गौरतलब है कि शहर से बाहर के मजदूर तबके के लोग ज़्यादा संख्या में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि महीने की 1 तारीख को पूरे महीने के टोकन बट जाते हैं। पूरे महीने के कुल मिलाकर लगभग 600 से 700 टोकन बाँट जाते हैं। कतार में लगे लोगों ने बताया कि हर रोज 25 से 30 कार्ड बनाने का टारगेट है जिसकी ₹50 निर्धारित फीस भी रखी हुई है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर शक़्स लाइन में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते दिखा।