गाज़ियाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन राजेंद्र नगर सेक्टर 5 अग्रसेन पार्क में सम्पन्न हुआ जिसमें महाराजा अग्रसेन के रूप में उज्जवल जैनऔर माधवी के रूप में नमिता जैन मौजूद रहीं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और गाजियाबाद की महापौरं आशा शर्मा और एमएलसी के प्रत्याशी दिनेश गोयल जी मौजूद रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में कई गणमान्य लोग जैसे अजय गुप्ता, देवेंद्र हितकारी, प्रेमचंद गुप्ता अशोक आटे वाले आदि लोग मौजूद रहे।
शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती के साथ किया गया और अग्रवाल समाज ने शोभायात्रा निकालकर अपने महाराज अग्रसेन जी के जन्मदिन को सभी के साथ बहुत धूमधाम से मनाया। शोभायात्रा राजेंद्र नगर सेक्टर 5 मदर डेयरी जिंदल मार्केट नवीन पार्क, श्याम पार्क होते हुए गणपति बैंकट हॉल में खत्म हुई।
शोभायात्रा में संस्था के अध्यक्ष जी पी बंसल ,महामंत्री आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, मुख्य सलाहकार अनिरुद्ध अग्रवाल ,प्रमोद अग्रवाल, मदन लाल गुप्ता ,डॉ आरके अग्रवाल, अरुण गुप्ता, उमेश गुप्ता , शंकर मित्तल, आकाश सिंघल, आरके सिंगल, संजय गुप्ता ,सुमित गोयल ,विनय रस्तोगी, सौरभ गर्ग, संजय अग्रवाल, शैंकी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा महिला कार्यकारिणी में रूबी अग्रवाल ,अंजना गोयल, नमिता जैन ,उषा गुप्ता, रजनी अग्रवाल ,रश्मि गोयल ,मनु सिंगला, अनीता बंसल ,सरोज बंसल, शमा अग्रवाल अनीता गोयल, आशा मित्तल , सविता अग्रवाल ,शोभा गुप्ता, विनीता अग्रवाल ,नीतू गर्ग, नेहा गोयल आदिसभी महिलाओं ने कार्यकारिणी की सभी व्यवस्थाओं और कार्यक्रम को बखूबी संभाला।
शोभायात्रा में 18 पुत्रों को 18 राजकुमार बनाकर सम्मान किया गया और शोभायात्रा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, पॉलिथीन मुक्त भारत, जल संरक्षण आदि अभियानों के द्वारा देशहित के लिए कार्यरत रहने का समाज को सन्देश दिया गया।