विजय नगर क्षेत्र में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा

Share

गाजियाबाद। भाजपा की गांधी संकल्प पदयात्रा का छठा चरण बुधवार को गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर क्षेत्र से शुरु हुआ। यात्रा का शुभारंभ डा.बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। यात्रा बाबा साहब की प्रतिमा से शुरू होकर सम्राट चौक से होते हुए बिजली घर, संतोष मेडिकल कॉलेज से स्वदेशी चौक व विजय नगर थाना होते हुए विजयनगर मैन बाजार से सीसीएमटी एफ ब्लॉक, एल ब्लाक से रोजबैल पब्लिक स्कूल, जेकेजी स्कूल से ए ब्लॉक शिवपुरी रोड से होते हुए लेबर चौक पर यात्रा का समापन हुआ।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके. सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी उपस्थित रहे।

इनके साथ लोकसभा यात्रा संयोजक हातम सिंह नागर, महानगर यात्रा संयोजक बॉबी त्यागी, महानगर मीडिया प्रभारी व गाजियाबाद विधानसभा यात्रा संयोजक प्रदीप चौधरी, लोकसभा यात्रा मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, विजय नगर मंडल अध्यक्ष बलराम रावल, प्रताप विहार मंडल अध्यक्ष पिताम्बर पाल, लाइनपार के मंडलों में निवास करने वाले सभी जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ नेता, महानगर पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के संयोजक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पदयात्रा में सांसद वीके.सिंह व पदाधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत अभियान और कश्मीर में धारा -370 हटाने के फायदे लोगों को बताए। सांसद ने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना और उनका शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।