सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ‘अतुल्य हाइट’ इमारत के आला अधिकारियों की अटकीं सांसें, आखिर कैसे बनी 3 मंज़िल की जगह 13 मंज़िल की इमारत ?

Share

गाजियाबाद। महानगर में वैशाली सेक्टर-4 स्थित अतुल्य हाइट इमारत को लेकर जीडीए के आला अधिकारियों की सांसे अटकी हुई हैं क्योंकि तीन मंजिल के स्थान पर 13 मंजिल इमारत कैसे बन गई इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जवाब मांगा गया है। किन अधिकारियों की तैनाती के दौरान अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद इस इमारत का निर्माण हुआ है इस बाबत जीडीए के विधि अनुभाग को लेकर जवाब दाखिल करना है।

अब बुधवार यानी आज होने वाली सुनवाई को किस तरह से आगे से ट।ल जाए इसको लेकर वकीलों के माध्यम से सुनवाई की तारीख को आगे टलवाने के लिए वकील को भी बदल दिया गया है क्योंकि अगर आज सुनवाई होती है तो पूर्व में तैनात रहे तत्कालीन अधिकारियों पर सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की गाज गिर सकती है। जिसकी वजह से प्राधिकरण का विधि अनुभाग आज होने वाली सुनवाई को टलवाने का प्रयास करने में जुटा हुआ है।