लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धनतेरस के पर्व पर राज्यपाल आनंदीबेन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की। लोकभवन में शुक्रवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धनतेरस पर बेटियां लक्ष्मी के रूप में होती है। केंद्र व हमारी सरकार का प्रयास भी बेटियों के बेहतर रहन-सहन, पठन-पाठन तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने का है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना आंदोलन से कम नहीं है। बेटियों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि देश तथा प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना शुरू हो रही है। सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है। इसी के साथ ही पीएम मातृ वंदना योजना से सात लाख महिलाओं को मुआवजा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धनतेरस का त्योहार आज यूपी अनोखे ढंग से मना रहा है। यहां कन्या सुमंगला योजना के रूप में बेटियों को सम्मान मिल रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार में बेहतर समन्वय से अच्छे कार्य हो रहे है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से अब प्रदेश व देश में कन्या के जन्म पर भी उत्सव मनेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि धनतेरस पर बेटियां लक्ष्मी के रूप में मिली हैं। मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आंगनवाड़ी केंद्र प्री प्राइमरी स्कूल में परिवर्तित किये जायेंगे। अगले सत्र से इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बेसिक स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 92000 विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। लोग बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएंगे।