Kamlesh Tiwari Murder Case : आरोपितों का बरेली के वकील नावेद से आमना-सामना कराएगी पुलिस

Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमा देने वाले लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपितों को रिमांड में लेने के बाद अब एसटीएफ पूछताछ को गति देने के साथ इनके मददगारों की भी पोल खोलेगी। लखनऊ जिला कारागार में बंद कमलेश तिवारी के हत्यारोपितों का आज एसटीएफ बरेली के मौलाना तथा वकील नावेद से भी आमना-सामना कराएगी।

बता दें कि कमलेश तिवारी के हत्यारोपित दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। एसटीएफ ऑफिस में इनसे पूछताछ होगी। अधिकारी इनको लखनऊ जेल से लेकर एसटीएफ ऑफिस पहुंचे हैं। यहां पर एसटीएफ इनका नावेद से आमना-सामना कराएगी।

पुलिस शुक्रवार सुबह दोनों आरोपितों को जेल से लेकर निकली। जिसके बाद उनसे दो दिन तक अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। गौरतलब है कि गुजरात पुलिस दोनों को गिरफ्तार किया था, जहां से लखनऊ पुलिस ने 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लेकर आई थी। उधर, बरेली निवासी मौलाना कैफी अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में दाखिल किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।