छात्र की हत्या कर शव घर में दफनाया

Share

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक एलएलबी के छात्र का शव उसके किराए के मकान में मिला। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने छात्र की हत्या करने के बाद शव को उसी के कमरे में दफना दिया था। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार हो चुके आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलिया जिले का रहने वाला पंकज नामक युवक आई एम ए कॉलेज से एलएलबी कर रहा था। वह गिरधर एंक्लेव फैजाबाद में एक मकान में किराए पर रहता था। गत 10 अक्टूबर को पंकज की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शाहबाद में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद से पुलिस पंकज की तलाश कर रही थी।