दिवाली मेले में 8 लाख की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

Share

नोएडा। डीएलएफ मॉल में दिवाली मेला चल रहा है। यहां भारत के अलग-अलग कोने से आए कारीगरों ने स्टॉल लगाए हैं। तमिलनाडु से आए बी लोगानाथन चेटियार ने भी पेंटिंग का स्टॉल लगाया है। ये पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनकी कीमत 2 हजार से 8 लाख तक है। वहीं, उनके द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसकी कीमत आठ लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि इसमें सोने का इस्तेमाल किया गया है।

हाल ही में चेटियार की बनाई गई पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को उपहार में दी थी। ऐसे में इनके स्टॉल पर खासा भीड़ है। बी लोगानाथन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत से पेंटिंग के सैंपल मंगाए थे, उसमें से मेरी पेंटिंग का चुनाव किया गया। एक पेंटिंग बनाने में डेढ़ से दो महीने का वक्त लगता है। मेरी पेंटिंग अलग होती है। इनको बनाने में सोने, इमली और पानी के रंगों का इस्तेमाल होता है। इस वजह से ये लंबे समय तक खराब नहीं होती है। शहर के लोग कला का सम्मान कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पेंटिंग देखने आ रहे हैं। मेले में राजस्थान के जोधपुर से लकड़ी की बनी चीजों के स्टॉल लगे हैं। इन पर बना डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।