पुन्हाना। चांदड़ाका पुलिस ने 21 गोवंश को तस्करों के कब्जे से छुड़ाने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने गायों को गौशाला भेज आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक गोतस्कर को भी गिरफ्तार किया है। चांदड़ाका चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से संभल जिले के कुछ गोतस्कर पानीपत से गोवंश लाकर मेवात में गोकशी के लिए बेचने ला रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस पार्टी तैयार कर नाकाबंदी कर एक केंटर की तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को 16 गाय व 5 बैल बरामद हुए। मौके से पुलिस ने आरोपी इंतजार पुत्र अंसार निवासी संभल उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी इंतजार, चंदा पुत्र सरोज, असद, शोकत पुत्र समसु, हसीन पुत्र कमरू, साहून पुत्र नियामत, कलुआ पुत्र आरिफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।