वंडर्स क्लब गाजियाबाद ने अचीवर्स क्लब नोएडा को 156 रनों से दी मात, शिवम शर्मा बने मैन ऑफ़ द मैच

Share

गाजियाबाद। इन दिनों राजनगर एक्सटेंशन के अमेजिग क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित प्रथम स्व. अंशुमान मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है जिसके लीग मैच में वंडर्स क्लब गाजियाबाद ने अचीवर्स क्लब नोएडा को 156 रनों से हरा दिया। मंगलवार को खेले टूर्नामेंट का लीग मैच वंडर्स क्लब गाजियाबाद व अचीवर्स क्लब नोएडा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वंडर्स क्लब ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा पेश करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 287 रन थोक डाले, जिसमें टीम के बल्लेबाज शिवम शर्मा ने नाबाद 127 रन व उजेर मलिक ने 87 रन की शानदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के लिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अचीवर्स क्लब नोएडा की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। बल्लेबाज अमन ने टीम की ओर से सर्वाधिक 28 रन बनाए। बोल्विंग में भी अचीवर्स कुछ खास नहीं कर सकी। गेंदबाजों की ओर से अशर ने दो विकेट लिए। वंडर्स क्लब के गेंदबाज हर्ष विधूड़ी ने 4 व आयुष राय ने 2 विकेट लिए। वंडर्स क्लब की ओर से शतक बनाने वाले शिवम शर्मा को वरिष्ठ क्रिकेटर अमर सिंह ने मैन ऑफ द पुरस्कार दिया। इस तरह टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाकर सिमट गई और 156 रन से हार गई।