‘इंशाअल्लाह’ में सलमान-आलिया संग नज़र नहीं आएंगे शाहरुख़, ट्विटर पर ख़ारिज कीं सभी अफवाहें

Share

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ में सलमान खान को रिप्लेस करने वाले हैं। हालांकि उस वक्त इस खबर को लेकर शाहरुख ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अब किंग खान ने उन सभी खबरों को अफवाह करार दिया है, जिनमें उनके ‘इंशा अल्लाह’ साइन करने की बात कही जा रही थी।

शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली के पास तीन स्क्रिप्ट हैं जिनमें से एक इंशाअल्लाह की थी। बची हुई दो स्क्रिप्ट में संजय लीला भंसाली सलमान खान और शाहरुख खान को साथ में कास्ट कर सकते हैं।  दरअसल तीन स्क्रिप्ट में से एक इंशाअल्लाह एक लव स्टोरी है। दूसरी स्क्रिप्ट हम दिल दे चुके सनम की स्टोरी लाइन पर है और तीसरी पीरियड फिल्म है। संजय लीला भंसाली अपनी दूसरी या तीसरी फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ में कास्ट कर सकते हैं। 

शाहरुख खान ने आ रही अफवाहों को लेकर अपने ट्विटर पर लिखा, “यह जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी अनुपस्थिति में और मेरे पीठ पीछे मैंने चोरी-छिपे इतनी सारी फिल्में साइन कर ली हैं कि जिसके बारे में मुझे भी पता नहीं है। बॉयज एंड गर्ल्स मैं तभी एक फिल्म करता हूं जब मैं कहता हूं कि मैं यह कर रहा हूं।।अन्यथा यह एक अफवाह है।”

इसके साथ ही आलिया भट्ट ने भी ट्वीट करके इस बात की कन्फर्मेशन दी। आलिया ने ट्विटर पर लिखा कि खुली आंखों से जो सपना देखते हैं वह हमेंशा सच होता है। संजय सर और मैजिकल सलमान खान के साथ काम करना बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं बहुत ही खुश और एक्साइटेड हूं जल्द से जल्द इस फिल्म में काम करने के लिए।