मुंबई। तेलुगू ऐक्टर प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘साहो’ ने इंटरनैशनल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में भी फ़िल्म ने शानदार कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।फिल्म के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘क्या आप इससे बड़ी कोई और कल्पना कर सकते हैं? साहो ने दुनिया भर में कमाई करते हुए 400 करोड़ प्लस का आंकड़ा छू लिया है।’ ‘बाहुबली सीरीज’ के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म है। वीकेंड में साहो की दिनवार कमाई इस प्रकार रही: शुक्रवार- 3.75 करोड़ रुपये, शनिवार- 4.60 करोड़ रुपये और रविवार- 6.6 करोड़ रुपये।
Can you imagine anything getting bigger than this???#Saaho crosses 400Cr+ at BOs worldwide
— Saaho (@SaahoOfficial) September 9, 2019
Book tickets here : https://t.co/OBRvp9OcS3 #SaahoInCinemas pic.twitter.com/ULvVUWkWwT
आपको बता दें कि साहो एक मेगा बजट फ़िल्म है जिसे तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ शूट किया गया। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 350 करोड़ रुपए में बनी है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी खास भूमिकाओं में हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की बात करें तो साहो सभी भाषाओं में 400 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।