नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में आये दिन कई युवक-युवतियों के साथ लूटपाट होना अब तो जैसे आम बात हो गयी है। आपको बता दें कि देश के अलग अलग इलाकों से काम की तलाश में युवा वर्ग यहां आता है। पुलिस की लापरवाही के चलते लोगों को बदमाश रोज़ाना आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं।
इस बार मामला कोतवाली फेस-3 का है जहां मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे मामूरा चौराहे के पास युवती से मोबाइल छीन रहे बदमाश को पब्लिक ने पकड़ लिया। इस दौरान बदमाश चाकू निकाल कर हवा में लहराने लगा। उसने दो लोगों पर चाकू से हमला भी कर दिया।पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।