नोएडा : प्राधिकरण की ‘गांव उजाड़ो’ नीति के विरोध में महापंचायत का हुआ आयोजन, नोएडा विधायक ने किया किसानों को आश्वस्त

Share

नोएडा। रविवार को गढ़ी चौखंडी स्थित श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व सुखबीर खलीफा की ओर से किया गया। प्राधिकरण की ‘गांव व किसान विरोधी’ नीतियों के विरोध में किये गए इस आयोजन में प्राधिकरण की ‘गांव उजाड़ो’ नीति का विरोध हुआ। पंचायत के आयोजनकर्ता राजेन्द्र राज यादव थे व इसकी अध्यक्षता व अध्यक्षता पर्थला के प्रधान महेश ने की।

इस दौरान किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाक़ात नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह से हुई जिन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों से बात करके किसानों को आश्वस्त किया कि जब तक किसानों की वार्ता अधिकारियों से न हो जाए तब तक किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई गांवों नहीं की जाएगी।

गाँव के एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग बार बार इस बारे में प्राधिकरण से मांग कर चुके हैं पर इसके बावजूद गांव की स्थिति में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा है। यहां पर किसानों की जमीन पर प्राधिकरण की ओर से जबरन कब्जा किया जा रहा है। कोर्ट में विचाराधीन मामले पर प्राधिकरण की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है। कोई सुनने वाला नहीं है।