मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए NHAI कर रहा है बड़ी तैयारी,’एक्सपोज़’ किया फुल प्रूफ प्लान

Share

गाजियाबाद। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। खबर है कि एक्सप्रेसवे के हर स्ट्रेच पर NHAI एक ऐम्बुलेंस, क्रेन और पैट्रोलिंग यूनिट तैनात करने की तैयारी में है। ऐम्बुलेंस में तैनात रहने वाली मेडिकल टीम सभी संसाधनों से लैस होगी जो कि हादसा होने के 20 मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुँचने के लिए कटिबध्य रहेगी। पैट्रोलिंग यूनिट का काम गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटाने का होगा।

यही नहीं, NHAI अधिकारियों की मानें तो एक्सप्रेसवे तैयार हो जाने के बाद दोनों तरफ हेल्पलाइन नंबर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पास के अस्पतालों की भी हाईवे से कनेक्ट किया जाएगा। पूरे रास्ते में कैमरे लगे होंगे। ये कैमरे एक कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। यहां एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर से किसी भी जगह के कैमरों द्वारा हाइवे के रियल टाइम मूवमेंट का जायज़ा लिया जा सकेगा।

अगर कहीं कोई गाड़ी खराब हो जाती है या फिर एक्सीडेंट होता है तो अधिकतम 20 मिनट मिनट में मेडिकल टीम और रिकवरी वाहन मौके पर पहुंच जाएगा। उम्मीदें लगाई जा रहीं है कि इस हाइवे का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा।