नई पहल: तहसीलों में सब रजिस्ट्रार पर सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नज़र, डीएम करेंगे मॉनिटरिंग

Share

गाजियाबाद। लोनी में सरकारी जमीन की रजिस्ट्री के मामले में निशाने पर आए सब रजिस्ट्रार प्रथम के बाद अब डीएम डॉ. अजय शंकर पांडे एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सभी तहसीलों में तैनात सब रजिस्ट्रार पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए हैं। कैमरों के माध्यम से डीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

मालूम हो कि हाल ही में लोनी में लाखों रुपये की सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया था। इसमें एक सब रजिस्ट्रार सहित जमीन की खरीद फरोख्त करने के आरोप में 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी करा रहे हैं जिसमें पाया गया है कि सब रजिस्ट्रार ने जमीन की रजिस्ट्री करने से पहले खसरे में जमीन सरकारी है या नहीं इसकी जांच करे बिना ही बैनामा कर दिया था। इसमें सब रजिस्ट्रार प्रथम की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद भविष्य में सावधानी बरतने हेतु डीएम ने गाजियाबाद, लोनी और मोदीनगर तहसील में कैमरे लगाने का आदेश पारित किया है।