नोएडा। नोएडा पुलिस द्वारा एक समलैंगिक रैकेट का खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने इस रैकेट में शामिल विशाल और शहजाद नाम के आरोपितों समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि समलैंगिक से संबंध बनाने के लिए उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। इतना ही नहीं, समलैंगिक संबंध बनाने से पहले पीड़ित से अगर पैसा नहीं मिलता था तो ये लोग मारपीट कर रुपये लूट लेते थे। इसके अलावा इस गैंग के सदस्य पीड़ित को करंट भी लगाते थे।
4 सितंबर को पीड़ित ने समलैंगिक संबंध बनाने के लिए तीनों को बुलाया था। फेस दो स्थित सैमसंग कंपनी के पास तीनों ने पीड़ित कम्पनी के स्टोर मैनेजर को अपनी कार में बैठा लिया। पीड़ित हर बार बदले में आरोपितों को पैसे के साथ दावत भी देता था। 4 सितंबर को जब सब मिले तो पीड़ित ने पैसे नहीं दिए और इसी बात पर उनमें विवाद हुआ। इसके बाद वे लोग करंट वाली टार्च लगाकर उसे बेसुध कर उसके डेबिट कार्ड से 4500 रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। रविवार को पुलिस ने तीन आरोपितों विशाल निवासी मेरठ, शहजाद निवासी मेरठ व राहुल निवासी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है की पीड़ित की आरोपियों से मुलाक़ात GRINDR APP mobile पर हुई थी।