देहरादून में छिपकर रह रहा इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Share

– आरोपित के विरुद्ध दो राज्यों में दर्ज हैं कुल 18 मुकदमे

देहरादून, 27 मार्च (हि.स.)। आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ के जाल में हिस्ट्रीशीटर फंस गया। एसटीएफ ने फरार अपराधी को राजधानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार अपराधी पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित था।

हरिद्वार का रहने वाला अपराधी पहचान बदलकर देहरादून के विदौली क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर फायर कर उसे घायल कर दिया था। आरोपित के विरुद्ध उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित दीपक सैनी के विरुद्ध जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर, लक्सर, गंगनहर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना नागल में लगभग 18 अभियोग पंजीकृत हैं और वह थाना भगवानपुर से शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च 2024 को हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक पक्ष पर अंधाधुंध फायर किए थे। इसमें गौतम नाम का युवक घायल हो गया था। तभी से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर दीपक गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मोबाइल फोन का उपयोग न करने से आरोपित पुलिस से बचता जा रहा था। एसटीएफ ने मुखबीर के जरिए वांछित इनामी दीपक सैनी (25) पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को देहरादून के विदौली थाना प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।